काशी की बदलती छवि से अभिभूत हुईं मैरी कॉम, कहा- यहां आना मेरे लिए सपने जैसा; ग्रीन और क्लीन वाराणसी के लिए दौड़ेंगे युवा
खेल और ओलंपिक की बात करते हुए, मैरी कॉम ने स्वीकार किया कि भारतीय खेलों में सुधार की गुंजाइश अभी भी है और चोट के कारण उनके करियर में भी कुछ अधूरे सपने रह गए हैं। उन्होंने कहा, “मैंने बहुत से मेडल जीते हैं, लेकिन देश के लिए और अधिक करने की इच्छा अभी भी बरकरार है। मेरी सफलता का अंत नहीं है; अभी भी देश के लिए बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूँ।”
ग्रीन और क्लीन काशी के लिए मैराथन का आयोजन
रविवार को काशी के युवा, ग्रीन और क्लीन वाराणसी का संदेश लेकर दौड़ में हिस्सा लेंगे। डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होने वाली उत्कर्ष मैराथन सीजन 3.0 में मैरी कॉम भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोविंद सिंह ने इस आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पहल फिटनेस, स्वास्थ्य, और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए है।
उन्होंने बताया कि बिहार, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन के लिए पंजीकरण किया है, जो इसे राष्ट्रीय स्तर का एक महत्वपूर्ण आयोजन बना रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।