काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को किया गया याद, मंत्री ने शहीदों की स्मृति में किया पौधरोपण

kakori train kand
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में शहीदों को याद किया गया। सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने अमर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहीदों की याद में पौधरोपण भी किया गया। 

kakori train kand

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर माने जाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष प्रदेश में मनाया जा रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की ईच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की यह एक ऐतिहासिक घटना थी, जो 9 अगस्त, 1925 को क्रांतिकारियों द्वारा किया गया था। जिससे ब्रिटिश सरकार के हुकूमत के चूले हिल गए थे। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर शहीदों के स्मृति में आंवले का पौधा लगाकर पौधारोपण भी किया। 

kakori train kand

इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य लोक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

kakori train kand
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story