बड़ागांव में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पति व ससुर हिरासत में
जानकारी के अनुसार, टिकरी खुर्द गांव निवासी विरेन्द्र कुमार की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व शिवपुर थानाक्षेत्र के चुप्पेपुर गांव निवासी रामनारायण पटेल की पुत्री रीता के साथ हुई थी। विवाहिता गुरुवार सुबह अपने कमरे में बेड पर कुर्सी के सहारे पंखे में फांसी लगाकर झुल गयी। घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुईं जब विवाहिता की जेठानी उसे दवा लेने जाने के लिए बुलाने गयी। अंदर से आवाज न आने पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे फंदे से उतारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के समय उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र अपने दादा घनश्याम पटेल के साथ बरामदे में सो रहा था और पति ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गया था। विवाहिता के सास की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी है। स्थानीय पुलिस को घटना की सुचना मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए ससुराल पक्ष के द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाकर दिया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार पांडेय फारेंसिक टीम के साथ मामले की छानबीन में जुट गये। वहीं मृतका के भाई राजकुमार पटेल ने ससुराल पक्ष के पति, ससुर,जेठ और जेठानी के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहन की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका को चक्कर आने की बीमारी थी जिसका उपचार ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही करा रहे थे। पुलिस के अनुसार घटना का कारण जांच के उपरांत ही पता चलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।