पारिवारिक कलह में विवाहिता ने बाथरूम में लगाई फांसी, मौत

पांडेयपुर के रमदत्तपुर में हुई घटना
पति गया था मैजिक चालाने, बेटी गई थी ट्यूशन
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमद्दतपुर में बुधवार को 32 वर्षीया विवाहिता प्रमिला यादव ने बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर के धामूपुर गांव का निवासी राहुल यादव मैजिक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। प्रमिला से उसकी 11 साल पहले शादी हुई थी। वह पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ रमदत्तपुर में किराये का आवास लेकर रहता है। आसपास के लोगों का कहना है कि परिवार की माली हालत अच्छी नही थी। परिवार के खर्च आदि को लेकर अक्सर दम्पती में कलह होता रहा।
बुधवार की दोपहर प्रमिला बाथरूम में गई और बाल्टी पर चढ़कर रोशनदान से रस्सी का फंदा लगाया और अपनी इहलीला खत्म कर ली। घटना के समय पति राहुल मैजिक चलाने गया था। आठ वर्षीय बेटी साक्षी ट्यूशन पढ़ने गई थी। पांच साल का बेटा शिवांश और सास, श्वसुर थे। काफी देर तक प्रतिला कमरे में नही दिखी को सास उसकी तलाश करने लगी। बाद में देखा तो बाथरूम में फंदे के सहारे उसका शव लटक रहा था। सूचना पर आसपास के लोग और पति आया। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। घटनास्थल की जांच के बाद शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।