सुंदरपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप, पिता बोले – शादी में सोने की चैन नहीं दी, तो बेटी को मार डाला

married women murder in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के आरके पुरम कॉलोनी की रहने वाली विवाहिता की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। विवाहिता की शादी को अभी मात्र 45 दिन ही हुए थे, शादी से लेकर मौत तक की घटना हो गई। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवाहिता के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के मेह्नाजपुर (करसडा) के रहने वाले दीपचंद राजभर के बेटी सरोज राजभर की शादी 26 फरवरी 2024 को सुंदरपुर के रहने वाले राजेश राजभर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता पर दहेज़ के लिए दबाव बनाने लगे। 

मृतका के पिता दीपचंद राजभर ने बताया कि बुधवार की रात बेटी के ससुराल से कॉल आया कि बेटी की तबियत ज्यादा खराब है, आपलोग आइये। जब बेटी के मायके के लोग उसके ससुराल पहुंचे, तब तक बेटी मृत हो चुकी थी। 

मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग अक्सर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे। दहेज़ न मिलने पर ही उन्होंने उसकी हत्या कर दी है। लड़की के पिता दीपचंद राजभर ने यह भी बताया कि हमने शादी में सभी सामान दिया था। फ्रिज, कूलर, टीवी, बेड, अंगूठी बस केवल सोने की चेन नहीं दी थी। इसलिए इन लोगों ने मेरी लड़की की जान ले ली। हम प्रशासन से यह गुहार लगाते हैं कि उनके ऊपर उचित से उचित कार्रवाई की जाए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story