चोलापुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

DED BODy

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के सोकहना गांव के परमेश की पुत्री सुनीता (22) का विवाह चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी शिवशंकर के साथ वर्ष 2019 में हुआ था। विवाहिता के पिता ने आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे। कई बार गांव के लोगों के बीच पंचायत के माध्यम से समझौता हुआ।

बुधवार को बेटी सुनीता कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लड़के के पिता द्वारा मुझे इसकी सूचना दी गई। मेरे पहुंचने से पहले ही बेटी के शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका की दो और एक साल की बेटियां हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने पति शिवशंकर, श्वसुर पप्पू, देवर विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story