सारनाथ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायकेवालों ने दी थाने में तहरीर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र अकथा में शनिवार की शाम विवाहिता रोशनी यादव (21) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालवालों की सूचना पर मायकेवाले पहुंचे। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रोशनी यादव की शादी 2020 में ओमप्रकाश यादव से हुई थी। ओमप्रकाश प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। घटना के समय भी वह वहीं रहा। घर में रोशनी के सास, श्वसुर व देवर अनिल यादव रहे। ससुरालवालों के अनुसार रोशनी अपने कमरे में कूलर के तार लगा रही थी। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय रोशनी की सास दूसरे कमरे में थीं। श्वसुर और देवर बाजार गए थे।

रोशनी का मायका जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपपुर गांव में है। उसकी मौत की सूचना पर मायके से उसके पिता मुकेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। उन्होंने बेटी की मौत पर संदेह जताते हुए हंगामा किया। इसके बाद थाने में तहरीर दी। पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। सूचना पर रोशनी का प्रति प्रयागराज से पहुंचा। 

Share this story