दीपावली के लिए सज गए मार्केट, स्थानीय दुकानदारी पर हावी हुआ डिजिटल बाजार, व्यापार में 20 प्रतिशत की कमी
वाराणसी। दीपावली के त्योहार की तैयारी के लिए बाजारों को सजाया गया है, लेकिन ग्राहकों की कमी से व्यापारी परेशान हैं। हाल ही में बढ़ते ऑनलाइन व्यापार ने दीवाली के बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार उनके व्यापार में 20 प्रतिशत की कमी आई है। कई व्यापारी स्टॉक कम मंगवाने को मजबूर हुए हैं, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, किराना और रेडीमेड कपड़ों के सभी व्यापारियों ने बिक्री में गिरावट की शिकायत की है।
दुकानदारों का मानना है कि ऑनलाइन खरीदारी ने आम लोगों और किसानों की जेब पर प्रभाव डाला है, जिससे उनके दीवाली खरीदारी के लिए बजट में कमी आई है। हालांकि, बाजार में दीपावली से संबंधित वस्तुओं जैसे मग, फ्लोटिंग कैंडल, फ्लावर पार्ट्स, क्रिस्टल गिफ्ट आइटम, सीनरी शोपीस, फ्लोटिंग दीया, विग चैंस, और लाफिंग बुद्धा जैसी चीजें लोकप्रिय हैं। इसके अलावा, दीये, बाती, मोमबत्तियाँ, और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी दुकानों पर सजावट की गई है। कृत्रिम फूल-माला और रंगोली की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन खरीदार अभी तक कम ही नजर आ रहे हैं। व्यापारी अब भी आशा लगाए हुए हैं कि इस बार बिक्री में सुधार होगा, जिससे उनकी दीपावली बेहतर तरीके से मनाई जा सकेगी।
दूसरी ओर धनतेरस के अवसर पर शहर के चौक, मैदागिन, लहुराबीर, गोदौलिया, लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा, लंका, चितईपुर समेत कई क्षेत्र में गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीदारी का उत्साह चरम पर है। बाजारों में रौनक है और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खास तरीके से सजाया है। मूर्तियों के साथ-साथ दीपावली सजावट की सामग्री भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
धनतेरस पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियाँ खरीदने की परंपरा शुभ मानी जाती है, जिसके चलते बाजार में भीड़ बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहकों में मूर्तियों के प्रति खास रुचि देखने को मिल रही है, और नई डिज़ाइन की मांग भी बढ़ी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।