करवा चौथ की तैयारियों से गुलजार बाजार, साड़ियों और ज्वेलरी की खूब हो रही खरीदारी, करोड़ों के कारोबार का अनुमान
वाराणसी। करवा चौथ का पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। सुहागिन महिलाओं की तैयारियों ने बाजारों की रौनक को और भी बढ़ा दिया है। बाजारों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है, खासकर साड़ियों, चूड़ियों, ज्वेलरी और पूजा सामग्री की दुकानों पर। करवा चौथ के मौके पर महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार की तैयारियों में जुटी हुई हैं, जिससे बाजार गुलजार हो गए हैं। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे लंका, गोदौलिया और चौक में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है। अनुमान है कि करवाचौथ पर वाराणसी लगभग 25-30 करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान है।
साड़ियों और सौंदर्य प्रसाधनों की भारी मांग
शादीशुदा महिलाएं अपने सौंदर्य प्रसाधन और साड़ियों की खरीदारी पर विशेष ध्यान दे रही हैं। करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं विशेष साज-श्रृंगार करती हैं और इसी कारण से डिजाइनर साड़ियों और पारंपरिक परिधानों की मांग काफी बढ़ गई है। विभिन्न रंगों और डिजाइनों की साड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। विवाहिताएं इस पर्व पर खास तौर से नई साड़ी पहनने की परंपरा का पालन करती हैं, जिससे कपड़ों की दुकानों पर भीड़ और अधिक देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ है। मेकअप के सामान से लेकर बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां और अन्य सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री भी जोरों पर है। इस बार खासकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी और फैशन एक्सेसरीज़ की मांग में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
चूड़ियों और ज्वेलरी की खरीदारी ने बढ़ाई बाजार की रौनक
चूड़ियों की दुकानों पर भी विशेष चहल-पहल बनी हुई है। इस बार कांच की चूड़ियों की बजाय लटहन, मेटल, गोल्डन और सिल्वर स्टील की चूड़ियां बाजार में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। इन चूड़ियों के सेट की कीमतें 50 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हैं, जो महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं। बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। सोने और चांदी के गहनों के अलावा, सस्ती आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी इस बार बाजार में खूब बिक रही है, जिसे महिलाएं अपनी साड़ियों के साथ मैच कर रही हैं।
पूजन सामग्री की खरीदारी भी जोरों पर
साड़ियों और गहनों के अलावा, करवा चौथ की पूजा सामग्री की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ है। करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती, सिंदूर और अन्य पूजन सामग्रियों की बिक्री बढ़ गई है। मिट्टी और चीनी के करवों की खरीदारी भी बड़े पैमाने पर हो रही है, जो इस पर्व की मुख्य पूजा सामग्री में शामिल हैं। जगह-जगह हाथठेलों पर मिट्टी के करवे और अन्य पूजा सामग्री बिक रही है, जिससे बाजारों की रौनक और भी बढ़ गई है।
महिलाओं के उत्साह ने बाजारों में बढ़ाई रौनक
करवा चौथ के पर्व पर सुहागिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद व्रत खोलती हैं। यह पर्व पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं विशेष रूप से तैयार होती हैं और अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। माना जाता है कि इस व्रत से दांपत्य जीवन में सुख और समृद्धि आती है। इसी कारण से महिलाएं इस पर्व की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
महंगाई के बावजूद बाजार में उत्साह
इस बार की करवा चौथ की तैयारियों में महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है। दुकानदारों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार सभी सामानों की कीमतों में 2% से लेकर 10% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर साड़ियों, चूड़ियों, ज्वेलरी और पूजा सामग्री की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसके बावजूद, महिलाओं की खरीदारी के उत्साह में कोई कमी नहीं है। बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है और दुकानदार भी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी होगी।
दुकानदार सोनू सोनकर ने बताया, "शुरुआत में थोड़ी कम भीड़ थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढल रहा है, महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार साड़ियों और गहनों की मांग ज्यादा है। हमें उम्मीद है कि बिक्री बेहतर रहेगी।"
एक दिन पहले उमड़ी भारी भीड़
करवा चौथ के पर्व की खरीदारी आखिरी दिनों में और भी बढ़ जाती है। महिलाओं का मानना है कि पर्व के ठीक पहले की गई खरीदारी से शुभता मिलती है। इसी कारण से बाजार में धीरे-धीरे भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजार में खरीदारी का रुझान अधिक है, जिससे त्योहार की रौनक और भी बढ़ गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।