मार्केट वाच: बनारस में खूब बिक रहे तिरंगे, फुटकर व होलसेल मिलाकर 2 करोड़ के व्यापार का अनुमान

Tiranga
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को शहर के कई स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी, स्कूल व कॉलेज ने तिरंगा यात्रा निकाली।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगा व उससे जुड़े सामानों की दुकानें सज चुकी हैं। होलसेल व्यापारियों के मुताबिक, इस बार तिरंगे बड़ी मात्रा में मंगाए गये हैं। इसके साथ ही बैच, टोपी इत्यादि सामान मंगाए हैं। वहीं थोक व्यापारी भी फुटकर वालों के यहां से जमकर खरीदारी कर रहे हैं। 

Tiranga

तिरंगों की दुकानों पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। अभी तीन दिनों तक यह अभियान चलेगा। जिसके तहत सभी सामानों की बिक्री की जाएगी। तिरंगे खरीदने वालों में स्कूली बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं। कई बार फुटकर की दुकानों से भी बड़ी मात्रा में तिरंगे खरीदे जा रहे हैं। इस बार अनुमान है कि वाराणसी में झंडे का कुल व्यापार लगभग 2 करोड़ रुपए का है। जो कि बनारस की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने का काम करेगा। वाराणसी प्रशासन ने इस बार 4 लाख घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

मैदागिन क्षेत्र के दुकानदार श्याम लाल ने बताया कि इस बार तिरंगे भारी मात्रा में मंगाए गये हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील का असर नजर आ रहा है। इस बार मार्केट में 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के झंडे आये हुए हैं। इसके अलावा बैच और अन्य सामान भी अलग-अलग दामों में उपलब्ध हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story