बनारस में होली पर मार्केट बूम, त्रिशूल और मोदी पिचकारी की धूम, ग्राहकों को लुभा रहे नए तरह के आइटम

वाराणसी। काशी में होली की तैयारी जोरों से चल रही है। पर्व नजदीक आते ही तरह-तरह की पिचकारियों, अबीर-गुलाल की दुकानें सज गई हैं। ग्राहकों को नए तरह के आइटम लुभा रहे हैं। सबसे अधिक डिमांड त्रिशूल और मोदी पिचकारी की है। स्थिति यह है कि त्रिशूल पिचकारी की डिमांड दुकानदार पूरा नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों ने लोगों से हर्बल रंग के प्रयोग की अपील की, ताकि किसी को समस्या न होने पाए।
दुकानदारों के अनुसार बाजार में 10 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं। स्प्रे और हर्बल रंगों की भी भारी मांग बनी हुई है। व्यापारी सतीश कसेरा ने बताया कि इस बार नई तरह की पिचकारियां, टोपी, मुखौटे, स्प्रे और रंगीन गुब्बारे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस बार कई तरह के आइटम बाजार में नहीं आए। इसकी वजह से लोगों को मायूसी हो रही है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
दुकानदार अरबाज अहमद ने कहा कि होली पर मार्केट इस बार अच्छी है। सारा अच्छा माल बिक गया। बाजार में तरह-तरह के आइटम हैं। बैट आकार की पिचकारी, बेलन जैसी पिचकारी समेत तमाम तरह के नए आइटम लोगों को लुभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक डिमांड महादेव के त्रिशूल, मोदी पिचकारी और मुखौटे की है। स्थिति यह है कि मार्केट में त्रिशूल पिचकारी किसी के पास नहीं है।