वाराणसी कमिश्नरेट के कई थानाध्यक्ष इधर से उधऱ, जानिये कौन कहां गया 

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के एक दर्जन से अधिक थानेदारों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने थानेदारों व दो निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। 


मंडुवाडीह थाना प्रभारी रहे विमल कुमार मिश्रा को चौक थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रवीण कुमार का तबादला लोहता थाना प्रभारी के पद पर किया गया है। इसी प्रकार रामनगर थाना प्रभारी रहे भरत उपाध्याय अब मंडुवाडीह एसओ होंगे। कपसेठी एसओ रहे जगदीश कुशवाहा को रामनगर थाना की कमान सौंपी गई है। राजीव कुमार सिंह को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली एसओ रहे आशीष मिश्र को बड़ागांव थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह जंसा एसओ रहे राकेश पाल अब दशाश्वमेध एसओ होंगे। कानपुर से आए अतुल सिंह को चोलापुर थाना प्रभारी बनाया गया है। 

vns
निरीक्षक परमहंस गुप्ता को AHTU प्रभारी बनाया गया है। लोहता एसओ रहे राजीव सिंह को कपसेठी थाना प्रभारी बनाया गया है। बड़ागांव एसओ रहे राजकुमार व लालपुर एसओ रहे बृजेश मिश्र का एसएसआई राजातालाब के पद पर स्थानांतरण किया गया है। लालपुर थाने में तैनात रहे मनोज कुमार का एसएसआई कोतवाली के पद पर स्थानांतरण किया गया है। दशाश्वमेध एसओ रहे बैद्यनाथ सिंह जंसा थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story