वरूणा की गाद से बनेगी खाद, नदी की सफाई के साथ नगर निगम को होगी कमाई

वाराणसी। वरूणा नदी से निकलने वाली गाद से खाद बनेगी। इससे न सिर्फ वरूणा की सफाई होगी, बल्कि नगर निगम को कमाई भी होगी। जल निगम को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नदी से निकलने वाली गाद को सूखाया जाएगा। इससे खाद तैयार कर किसानों में बेचा जाएगा। किसानों को कम दाम में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। नगर निगम प्रशासन की पहल से न सिर्फ नदी की सफाई होगी, बल्कि कमाई भी होगी।
गाद को इकट्ठा करने के बाद उसे शेड में ड्राई किया जाएगा। मैटेरियल रिकवरी सेंटर में भेजने के बाद खाद बनाया जाएगा। इसे स्थानीय किसानों को उचितक कीमत पर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही यहां गिरने वाले नाले को भी टैप किया जाएगा। ताकि यहां गिरने वाले सीवर को एसटीपी तक पहुंचाया जा सके।