वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को बताया महिषासुर का पुजारी, कहा – 5 लाख वोटों से ...
वाराणसी। वाराणसी पहुंचे भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को महिषासुर का पुजारी कह दिया है।
मनोज तिवारी ने वाराणसी में कहा कि हमलोग मां दुर्गा के भक्त हैं और कन्हैया कुमार महिषासुर के पुजारी हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस चुनाव में देश को टुकड़े टुकड़े करने वालों को उनकी जगह दिखाएंगे। इस बार कन्हैया कुमार को 5 लाख से अधिक वोटों से हराएंगे। कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग को टिकट दे रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।