बदलेगी मणिकर्णिका घाट की डिजाइन, गहरी पाइलिंग कराने से खतरा, बनेंगे 18 प्लेटफार्म

वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर बनने वाले अत्याधुनिक शवदाह गृह की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। यहां 22 के स्थान पर अब 18 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिन पर शवों का दाह संस्कार किया जाएगा। गंगा किनारे की मिट्टी दलदली होने की वजह से खतरे को देखते हुए डिजाइन में बदलाव करने का फैसला लिया गया है।
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले मिट्टी की जांच कराई गई। इसमें मिट्टी दलदली पायी गई। इस वजह से यहां बहुत गहरी पाइलिंग कराने से खतरा हो सकता है। इसको देखते हुए शवों के प्लेटफार्म की संख्या घटाई जा रही है। वहीं डिजाइन में बदलाव किया जाएगा।
यहां लगभग 15 से 20 मीटर नीचे तक पाइलिंग कराई गई। जहां-तहां सख्त मिट्टी मिली वहां तक पाइलिंग कराई गई, ताकि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। फिलहाल घाटों पर रखे मलबे को हटाया जा रहा है, ताकि काम के लिए जगह बनाई जा सके।
मणिकर्णिका घाट पर 29350 वर्गफीट एरिया में काम कराया जाना है। यहां 25 मीटर ऊंची चिमनी भी बनाई जाएगी, ताकि चिता की राख आसपास के घरों में न जाए। शवों के स्नान के लिए पवित्र जलकुंड, अपशिष्ट ट्रालियां, मुंडन क्षेत्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कार्य कराए जाएंगे।