केदारघाट में उत्सवी माहौल में मनी आद्य शंकराचार्य जंयती, छात्रों ने प्रस्तुत किया वैदिक मंगलाचरण

sankaracharya

वाराणसी। वैशाख शुक्ल पंचमी मंगलवार की शाम जगद्गुरुकुलम् के छात्रों व भक्त परिवार की ओर से केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में आद्य शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। 

sankaracharya

जयंती का प्रारम्भ वैदिक व पौराणिक मंगलाचरण से हुआ। शंकराचार्य के विग्रह पर पुष्प अर्पण किया गया और अतिथियों का स्वागत आर्यन सुमन पाण्डेय ने किया। इस मौके पर छात्र पुष्कर मिश्रा ने आद्य शंकराचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्षता साध्वी पूर्णाम्बा दीदी ने की। र्यक्रम में आद्य शंकराचार्य के जीवन पर आधारित एकांकी अभिनव व्यास, रजनीश दुबे, त्रियुग तिवारी, आदर्श पाठक, हरेकृष्ण मिश्रा, देवेंद्र दुबे, विष्णु भारद्वाज व विकास तिवारी आदि वैदिक छात्रों ने प्रस्तुत किया। 

इसमें आद्य शंकराचार्य व चंडाल से सम्बंधित नाटिका का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। विष्णु पाण्डेय व कुलदीप पाण्डेय ने शंकराचार्य का चित्र रेखांकित किया। इन्हें जगद्गुरुकुलम के आचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा डॉ. मंजरी पाण्डेय ने शिव पंचाक्षर स्त्रोत प्रस्तुत किया। उत्सव का समापन शंकराचार्य भगवान की आरती से हुआ। समारोह में परमेश्वर दत्त शुक्ल,रौशन प्रेमयोगी, सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय आदि ने विचार व्यक्त किये।

sankaracharya

कार्यक्रम में साध्वी शारदम्बा, सजंय पाण्डेय, हजारी कीर्ति शुक्ला, पं बसंत राय,हजारी सौरभ शुक्ला, सुनील शुक्ला, सतीश अग्रहरी,अभय शंकर तिवारी, किशन जायसवाल, अजय सिंह,रामचन्द्र सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, विवेक भूषण तिवारी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, चांदनी चौबे,गुड़िया पाण्डेय, विपिन मिश्रा, हरि प्रकाश पाण्डेय,ममता मिश्रा आदि रहीं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story