श्रीकाशी विश्वनाथ की मंगला आरती ने नाम पर फर्जीवाड़ा, कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

shri kashi vishwanath ji

वाराणसी। नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ दरबार में दुनिया भर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर उनका दर्शन करने आते हैं। भगवान भोलेनाथ के आस्थावानों की कोई कमी नही है। ऐसे में श्रद्धा और भक्ति से बाबा के दरबार में आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ ही फर्जीवाड़ा करने से जालसाज बाज नही आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में फर्जीवाड़े की शिकायतें आती रही हैं। लेकिन इस पर ठोस लगाम प्रशासन नही लगा पा रहा है। आश्चर्य की बात यह कि यह सब मंदिर प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। ताजा मामला बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के फर्जी टिकट बेचने का सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में चौक पुलिस ने मंदिर के एक कर्मचारी शुभम पांडेय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  

मंदिर में कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर लोगों को दर्शन कराने की शिकायतें तो आती रही हैं। लेकिन मंगला आरती का फर्जी टिकट बेचकर आस्था को चोट पहुंचाने का यह मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 500 से 800 रुपये में मंगला आरती और बाबा के सुलभ दर्शन के फर्जी टिकट श्रद्धालुओं को दिए गए थे।

एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के टिकट की बुकिंग को एडिट कर 15 टिकट बुक किये गए थे। जांच के दौरान इनमें से 4 टिकट पकड़े गए। इसकी जांच कराई गई तो मंदिर के कर्मचारी शुभम पांडेय समेत चार लोगों की संलिप्ता पाई गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story