मंडुवाडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर तस्कर, 2 करोड़ की हेरोइन बरामद
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है। इस दौरान एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस को ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस सफलता के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
गुरुवार को लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह अपनी टीम के साथ लहरतारा चौराहे के पास नियमित वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान यूपी 66 क्यू 1222 नंबर की सफेद रंग की अर्टिगा कार संदिग्ध हालत में आती दिखाई दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन का पीछा कर उसे ओवरटेक किया और चौराहे के पास रोक लिया। अचानक रोके जाने से कार चालक घबरा गया, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेरकर गहन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे अखबारी कागज में लिपटा पीले रंग का पाउडर बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया पदार्थ संदिग्ध प्रतीत होने पर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। आरोपी की पहचान भदोही जनपद के गणेशपुर थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (57 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त था और पूर्व में भी जेल जा चुका है।
बरामदगी की सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा की गई जांच में बरामद पाउडर के हीरोइन होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये है, जबकि स्थानीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

