कैब चालक को लूटने वाला 15,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, काफी दिन से तलाश रही थी पुलिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र में कैब चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पुलिस ने 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

23 सितंबर को तीन लोगों ने ओला कैब चालक से मारपीट कर उसकी गाड़ी लूट ली थी। इस मामले में थाना राजातालाब में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने इस दुस्साहसिक घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीमों का गठन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

7 अक्टूबर को थाना राजातालाब पुलिस ने सटीक सूचना पर जमुआ तिराहे के पास से संदीप कुमार गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। संदीप पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह इस मामले में वांछित अभियुक्त था। इससे पहले, 27 सितंबर 2024 को इस केस में एक और अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है। 

संदीप कुमार गौड़ के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और लूटपाट से जुड़े मामले शामिल हैं। वह विभिन्न थानों में दर्ज कई आपराधिक मुकदमों में वांछित था, जिनमें राजातालाब, रोहनिया, और शिवपुर शामिल हैं। पुलिस टीम में राजातालाब एसओ अजीत कुमार वर्मा, एसआई विपिन कुमार पाण्डेय, अंकुर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल जयहिन्द शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story