बातचीत में इगो फंसा तो पेट में बीयर की बोतल घोंप कर दी युवक की हत्या, एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्त आसिफ नवाज (26) पुत्र स्व. कलीमुद्दीन नि. बकरियाकुण्ड को सिटी स्टेशन मालगोदाम टीन शेड से गिरफ्तार किया गया। हत्या में प्रयुक्त बियर की बोतल को भी पुलिस टीम ने सूखे कुंड में से बरामद कर लिया।
क्या था मामला
बीते 14 मई की रात्रि बकरियाकुण्ड में घटित मो. साबिर पुत्र सलीम बफाती नि. नक्खीघाट को क्षेत्र के ही इन युवकों द्वारा बियर की टूटी बोतल पेट में घोंप कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में साबिर के भाई के आरिफ की ओर से जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
स्वीकार किया जुर्म
पकड़े गये आसिफ ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मामूली से कहासुनी के मामले में युवको की ओर से इगो फस गया इसके चलते रात को साबिर को बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी। इस कांड में शामिल जैनूल आब्दीन कुरैशी उर्फ जैनी पुत्र मो. तुफैल कुरैशी, महबूब उर्फ जिन्नात पुत्र मुश्ताक पहलवान की तलाश में जैतपुरा पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।