कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती, बाइक से आए बदमाशों ने सरेराह मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर की हत्या

Varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में बदमाशों ने कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती दी है। जलालीपट्टी इलाके में बाइक से आए बदमाशों ने मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव (28 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

Varanasi crime

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कप कब्जे में लेकर मॉर्चरी हाउस में रखवाया है। मौके पर डीसीपी, एसीपी समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी पहुंचे हैं। 

Varanasi crime

पुलिस के मुताबिक, वारदात की मुख्य वजह प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश सामने आई है। इसकी जांच के लिए मंडुआडीह थाने की पुलिस के अलावा कमिश्नरेट की स्वाट टीम को लगाया गया है। 

Varanasi crime

स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाश बाइक से आये थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रामाशीष यादव का भी क्रिकेट के विवाद को सुलझाने में लाठी से मार कर हत्या कर दी गयी थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story