रामनगर विश्वसुंदरी पुल से विद्युत संविदाकर्मी ने गंगा में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ टीम
Updated: Dec 22, 2023, 13:49 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। वाराणसी के लंका -रामनगर स्थित विश्वसुंदरी पुल से देर रात युवक ने छलांग लगा दिया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार गंगा में छलांग लगाने वाला युवक भेलूपुर निवासी विशाल कुमार पटेल (24) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बतौर संविदाकर्मी था। वह जंगमबाड़ी फीडर पर वह लाइनमैन पद पर तैनात था।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 4 बजे विशाल कुमार कार्यालय से घर चला गया। वही रात करीब 8 बजे वह घर से यह कहकर निकला कि ट्रांसफार्मर चढ़ाने साइट पर जा रहा है। रात 11 बजे तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने कार्यालय में फोन करके पता किया। मालूम हुआ कि कोई ट्रांसफॉर्मर नहीं चढ़ रहा है और विशाल भी यहाँ नहीं आया।अनहोनी की आशंकावश परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया।
खोजबीन करते परिजन देर रात रामनगर विश्वसुंदरी पुल पर आधा दूर पहुँचने पर उन्हें विशाल की बाइक पुल पर किनारे खड़ी मिली। आसपास लोगो से पूछने पर कुछ भी पता न चल सका। जबकि विशाल के पुल से गंगा में कूदने की आशंका पर परिजन रामनगर थाने पहुँचे। रामनगर थाना प्रभारी भारत उपाध्याय टीम के साथ घटनास्थल पहुँचे रात में ही गंगा में खोज बिन चालू किया, जो शुक्रवार की सुबह तक जारी रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।