मुंबई से आया युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार, जीटी रोड पर अचेतावस्था में छोड़कर हुए फरार

VARANASI CRIME
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय शहावाबाद जीटी रोड पर गुरुवार को जहर खुरानी गिरोह ने युवक को नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिलाया और फिर उसके बैग में रखे कपड़े, मोबाइल व रुपए चुरा लिए। गिरोह के सदस्य युवक को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गये। 

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के मड़फा चुनार निवासी नंदू यादव मुंबई में काम करता था। वह मुंबई से ट्रेन पकड़ कर कैंट स्टेशन पर भोर में अपने परिजनों से बनारस पहुंचने की बात मोबाइल पर बताई। उसके बाद अपने घर जाने के लिए स्टेशन के सामने खड़े एक ऑटो पर सवार हुआ। जिसमें चार अन्य लोग भी सवार थे। 

ऑटो सवार ने रोहनिया के पास बोतल में रखे पानी को नंदू यादव को पिलाया। उसके बाद बेहोश होने पर नंदू यादव के पास से मोबाइल, कपड़ा तथा नगद रुपया लूटकर शहावाबाद जीटी रोड के किनारे अचेतावस्था में उतारकर फरार हो गए। जब स्थानीय लोगों का नजर पड़ी तो नंदू यादव के चेहरे पर पानी का छीटा लगाया। 

उसके बाद होश में आकर फिर बेहोश हो गए जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे देखकर पहुंचे परिजनों ने नंदू यादव को उठाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story