पर्चा खरीदने आए साधु वेशधारी शख्स को सरकार पर टिप्पणी पड़ी भारी, भाजपा समर्थक से सड़क पर बहसबाजी, पब्लिक के लिए बना कौतुहल
वाराणसी। लोकसभा चुनाव नामांकन के प्रथम दिन एक दर्जन प्रत्याशियों ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीदा। वहीं दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
इसी बीच मंगलवार को एक प्रत्याशी ऐसे भी आए, जो कि साधु वेश में थे और जिनसे एक भाजपा समर्थक का झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। नामांकन के प्रथम दिन शंखनाद करते साधु के रूप में नामांकन पत्र लेने आए प्रत्याशी ने नामांकन स्थल से बाहर आते ही पीएम मोदी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया।
इस बीच वहां से गुजर एक शख्स को यह बात आपत्तिजनक लगी, जिसका उसने विरोध किया। बस फिर क्या था, शुरू हो गया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप। इसके बाद सुबह से तीखी धूप में खड़े पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी व अन्य राहगीरों को मानो बैठे-बैठे मनोरंजन का साधन मिल गया। आरोप प्रत्यारोप का यह ड्रामा काफी देर तक चला।
उक्त साधु वेशधारी व्यक्ति महोबा के रहने वाले भारतीय जवान किसान पार्टी का प्रत्याशी दयाशंकर दास बताया। बताया कि महोबा में हुतात्मा ब्रिज गोपाल कौशिक आश्रम में वह रहते हैं। नामांकन पत्र खरीद कर जब यह प्रत्याशी जिला मुख्यालय पर आया तो रुक रुक कर शंखनाद करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बुराई करते हुए सरकार की अनर्गल आलोचना करने लगा। इस दौरान एक व्यक्ति से इसकी तीखी नोक झोक होने लगी। करीब 20 मिनट चले इस ड्रामा के पश्चात पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वही इन दोनों की नोकझोंक लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।