श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र से श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाला शातिर धराया, चोरी के 15 मोबाइल बरामद
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास घाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत, इस चोर को 10 एंड्रॉइड और 5 कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसका खुलासा मंगलवार को एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोविंद श्रीवास्तव उर्फ दीपक, निवासी नाथोपुर, थाना कुदरा, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने मंगलवार को पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी रही।
प्रकरण के मुताबिक, बीते 29 अगस्त को, आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान 16 मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। ये मोबाइल फोन एक लाल कपड़े की पोटली में रखे गए थे, जो एक दिन पहले अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध की पहचान की। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त गोविंद श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि वह मंदिर और घाट क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करके उन्हें अपने गांव में बेच देता था। इस पैसे से वह अपना खर्च चलाता था। उसके पास से विवो, सैमसंग, लावा समेत कई कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी सत्यदेव, चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल विकल शांडिल्य, प्रशिक्षु एसआई मनीष सिंह, कांस्टेबल पवन त्रिपाठी, कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, थाना चौक, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, व सर्विलांस सेल से कांस्टेबल अश्वनी सिंह और कांस्टेबल प्रशांत तिवारी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।