सपा अध्यक्ष की तस्वीर से बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस का कड़ा एक्शन
प्रकरण के मुताबिक, उक्त युवक ने सोशल मीडिया पर live आकर अखिलेश यादव के पोस्टर के साथ अभद्रता की थी। इस दौरान उसने अखिलेश यादव की तस्वीर पर जूते से मारा और गाली गलौज की। इसके बाद युवक ने अखिलेश की तस्वीर पर पेशाब भी किया था।
जब इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने समाजवादी पार्टी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर भी अभद्र टिप्पणी की। साथ ही उसने पूरे यादव समाज को गाली दी।
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सपा कार्यकर्ताओं ने चोलापुर थाने पर धावा बोला था। उन्होंने चोलापुर थाना प्रभारी को तहरीर देकर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।