फावड़े से पत्नी का हत्या करने वाला पति के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में विगत दिनों खेत में कार्य करने के दौरान पत्नी से विवाद के बाद फावड़े से हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति के साथ मृतका के बेटे और देवर को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हत्या के पश्चात मृतिका का बेटे और देवर ने आरोपी पति के साथ मिलकर मृतिका के शव को जला दिया था।
घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने बताया कि गनेश पटेल पुत्र लल्लन पटेल निवासी ग्राम चिलबिला थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी द्वारा थाना मिर्जामुराद पर उनकी बहन कलावती देवी की उनके पति द्वारा फावड़ा से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में थाना प्रभारी मिर्जामुराद को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सब्जी मंडी के पास नहर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पति रणजीत पटेल से पुछताछ किया गया तो बताया कि खेत में काम करने के दौरान अपनी पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दिया था और पकड़े जाने के भय से अपने बेटे जूगनू व भाई भुलई व मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने हेतु शव को कछवारोड़ बरैनी घाट पर जला कर अवशेष को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया। आलाकत्ल के बारे में पूछा गया तो बताया कि वह गन्ने के खेत में छिपाकर रखा है। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा, खूनालूद कपड़े व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तरी व बरामदी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।