पांडेय घाट पर रंगदारी न देने पर युवक पर चाकू से हमले का आरोप, जांच में जुटी पुलिस टीम
Dec 6, 2023, 13:59 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पांडे घाट चौराहे पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब एक युवक पर कुछ लोगो ने विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया। युवक के चीखने चिल्लाने पर हमलावर फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक अपने परिजन और स्थानीय लोगो के साथ थाने पहुंच घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे दशाश्वमेध थाना अन्तर्गत पाण्डेय घाट चौराहा पर 27 वर्षीय सिद्धार्थ रॉय पाण्डेय हवेली के निवासी को कुछ दबंगों हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार दबंगों द्वारा लगातार 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत भी पुलिस से किया गया था। बुधवार को गुट बनाकर दबंगों ने हमला बोल दिया।
पीड़ित युवक ने पुलिस से नामजद लोगो पर हमला किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने बताया कि घायल सिद्धार्थ राय नामक युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि घटना की जानकारी होने के बाद से ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।