वाराणसी के आईपी विजया मॉल में सड़ा समोसा परोसने का आरोप, ग्राहक से बदसलूकी, वीडियो वायरल
वाराणसी। भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल में ग्राहक को सड़ा समोसा परोसे जाने का आरोप लगा है। ग्राहक ने दुकान के कर्मचारियों पर गलती मानने की बजाय बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। ऐसे में मॉल में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।
ग्राहक का आरोप है कि मॉल के अंदर खाद्य पदार्थ की दुकान से उसने समोसा खरीदा था, लेकिन खाने के दौरान उसमें से तेज दुर्गंध आने लगी। जब समोसे को ध्यान से देखा गया तो वह अंदर से पूरी तरह सड़ा हुआ पाया गया। इससे ग्राहक की तबीयत बिगड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। ग्राहक ने तत्काल इसकी शिकायत दुकान संचालक से की। आरोप है कि दुकानदार ने अपनी गलती मानने के बजाय ग्राहक से बत्तीमीजी की और उल्टे उसे ही दोषी ठहराने लगे।
ग्राहक ने समोसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद मॉल में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। ग्राहक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है और संबंधित विभाग से कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों और उपभोक्ताओं का कहना है कि आईपी विजया मॉल जैसे बड़े प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के मानकों की नियमित जांच होनी चाहिए।

