वाराणसी में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव: IPS एस चनप्पा का गोरखपुर ट्रांसफर, लखनऊ से IPS शिवहरि मीना को मिली काशी के अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी

ं
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें वराणसी के पुलिस प्रशासन में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला। वराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवासिप्पी चनप्पा का ट्रांसफर कर दिया गया है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी चनप्पा को अब पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।

उनके स्थान पर 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवहरि मीना को वराणसी का नया अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया है। शिवहरि मीना इससे पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय, उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे।

योगी सरकार के इस फैसले से वराणसी में कानून और व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह तबादला राज्य सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत पुलिस प्रशासन में समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं ताकि कार्यकुशलता और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित हो सके।

देखें पूरी लिस्ट 

ं

Share this story