नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कब्जा मुक्त कराई 80 करोड़ की जमीन, अतिक्रमणकारियों ने निर्माण को खुदवा दी थी नींव

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलवरियां में आठ बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। कब्रिस्तान के नाम से दर्ज उक्त जमीन में जानवर बांधने के साथ ही पक्का निर्माण कराने के लिए नींव खुदवा दी थी। 80 हजार वर्गमीटर जमीन की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। 

फुलवरियां में आठ बीघा सरकारी जमीन है। उक्त जमीन पर आसपास के लोगों की ओर से अवैध कब्जा किया जा रहा था। वहां जानवर बांधे जा रहे थे। वहीं पक्का निर्माण कराने के लिए नींव भी खुदवा दी थी। इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को प्रर्वतन दल, अतिक्रमण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 

टीम के पहुंचने पर पाया गया कि कब्रिस्तान की उक्त भूमि पर पालतु जानवरों को बांधकर कब्जा किया गया था। कुछ लोगों ने मकान बनवाने के लिए जमीन पर नींव भी खुदवा दी थी। नगर निगम ने नींव तोड़वा दी। वहीं जानवरों को हटवा कर जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में ले लिया। नगर निगम प्रशासन की ओर से जमीन की बैरिकेडिंग कराई जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story