बड़ा हादसा: भेलूपुर में घाट किनारे इमारत की दीवार गिरी, तीन नावें गंगा में डूबीं, तीन घायल
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत कर्नाटक घाट पर स्थित कर्नाटक स्टेट का दीवार का एक बड़ा भाग भरभरा कर गिर गया। दीवार की चपेट में आए तीन नाव गंगा जी में डूब गई। वही इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए। घायलों को आनन-फानन में लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंचा। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना के बाद लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की सूचना के बाद एडीसीपी नीतू, एसीपी गौरव कुमार, भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। लोगों की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वही घटनास्थल पर पहुंची नीतू ने नव को हटाने तथा कर्नाटक स्टेट के पास पुलिस फोर्स भेज कर लोगों को हटाने की बातें कहीं।
मौके पर पहुंचे प्रमोद माझी ने बताया कि जब दीवार का भारी हिस्सा गंगा जी में गिरा तो लहरें काफी ऊंची उठी थी। इन लहरों के कारण तीन चार नावें भी डूब गई। वही इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। प्रमोद माझी ने सरकार से लोगों को मुआवजा देने की मांग किया है।
वहीं एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहीं पर हम लोग बैठे हुए थे, अचानक तेज आवाज के साथ दीवार गिरा। जिसके कारण तत्काल की नाव गंगा जी में डूब गई। उन्होंने बताया कि भारी दीवार गिरने से गंगा की लहर इतनी तेज उठी कि कई ना उसमें लड़कर आपस में टूट गई। वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर लोग ले गए हैं। उन्होंने मांग किया कि कर्नाटक सरकार और यूपी सरकार हम लोगों को मुआवजा दे। क्योंकि जो नाव डूबी है वही हम लोगों का रोजी रोजगार है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।