वाराणसी में बड़ा हादसा, दो मकान गिरे, 9 लोग मलबे में दबे, महिला की मौत
वाराणसी। चौक थाना के खोवा गली में पांचों पांडव मंदिर के समीप मंगलवार को दो मकान धराशाई हो गए। 9 लोग मलबे में दब गए। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई। 7 घायलों को बाहर निकाला। वहीं महिला की मौत हो गई। घटना में श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही भी घायल हो गई। घायलों को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना के बाद शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर हाल जाना। वहीं जरूरी निर्देश दिए।
श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के समीप स्थित दो पुराने मकान अचानक धराशाई हो गए। इससे 9 लोग मलबे के नीचे दब गए। एक मकान में दबे लोग मलबा हटाकर खुद से बाहर निकल आए, जबकि दूसरे मकान में 9 लोग मलबे के नीचे दब गए। इसमें दो खुद से निकलकर आ गए। वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। हादसे में किरायेदार के रूप में मकान में रह रहीं आजमगढ़ के जीयनपुर निवासी महिला प्रेमलता गुप्ता (43 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात महिला आरक्षी बिंदु (20 वर्ष), आजमगढ़ निवासी सपना गुप्ता (26 वर्ष), चौक निवासी रितिका गुप्ता (23 वर्ष), रमेश गुप्ता (50 वर्ष), कृषक गुप्ता (24 वर्ष), आर्यन गुप्ता (16 वर्ष), पूजा गुप्ता (36 वर्ष) और मनीष गुप्ता (39 वर्ष) घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। इसमें आरक्षी बिंदु की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। शेष का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है।
एनडीआरएफ ने 8 घायलों को बाहर निकाला। वहीं एक महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने राहत और बचाव कार्य के बाबत जानकारी ली। मंडलायुक्त ने बताया कि दोनों मकान गिरने से 7 लोग फंसे हुए थे। एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 6 घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रशासन रास्ते से मलबा साफ कराने और यातायात, बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं बहाल कराने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि मकान लगभग 70-80 साल पुराने थे। दरअसल, दोनों मकानों की दीवारें सटी हुई थीं। इसलिए एक मकान का ऊपरी मंजिला गिरा तो दूसरा मकान भी धराशाई हो गया। बताया कि सीएमएस और सीएमओ की देखरेख में घायलों का बेहतर ढंग से उपचार कराया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।