चौबेपुर में बड़ा हादसा: तेज रफ़्तार डम्फर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

chaubepur accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर उगापुर के पास तेज रफ़्तार डम्फर ने डूसरे डम्फर से पास लेते वक्त एक बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दूर जाकर गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का शव छत विक्षत हो गया था। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। 

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए धक्का मारने वाले डम्फर चालक को ढकवा के पास एक पेट्रोल पंप के नज़दीक से पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने डम्फर को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

chaubepur accident

मृतक छोटू (30 वर्ष) गाजीपुर जिले के डेढ़गांवा का रहने वाला था। वह अपने एक संबंधी बजरंगी मौर्या पुत्र अशोक मौर्या के साथ वाराणसी देर शाम माला फूल लेने आया था। रविवार सुबह अपने बाईक बजाज सीटी 100 से माला फूल लेकर अपने घर गाजीपुर वापस जा रहा था। जैसे ही दोनों बाईक सवार उगापुर हाईवे के पास पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक घर पर ही रहकर माला फूल सजावट का काम करता था। उसकी अभी तक शादी नही हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story