श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नवरात्रि के षष्ठी पर महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का आयोजन, प्रस्तुति देख गदगद हुए दर्शक

shri kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि महापर्व के अंतर्गत मंगलवार को षष्ठी के दिन मंदिर चौक में "दुर्गा दुर्गतिनाशिनी" नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। डॉ. दिव्या श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटिका ने मां दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी रूप को जीवंत कर दिया। 

shri kashi vishwanath dham

कार्यक्रम का आरंभ दीपांजलि और गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद अर्धनारीश्वर, दुर्गा स्तुति, काली स्तुति और कार्तिकेय स्तुति के साथ महिषासुर की तपस्या, ब्रह्मा द्वारा वरदान और महिषासुर के अत्याचारों का मंचन किया गया। नौ दुर्गाओं द्वारा विभिन्न असुरों का संहार और अंत में मां दुर्गा एवं महिषासुर के युद्ध का नाटकीय दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिषासुर का वध दिखाया गया। 

shri kashi vishwanath dham

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मंदिर न्यास के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कलाकारों का सम्मान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के डिप्टी कलेक्टर ने रुद्राक्ष माला और दुपट्टा भेंटकर किया।

shri kashi vishwanath dham

नवरात्रि के दौरान महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। माना जाता है कि इस स्तोत्र के पाठ से जीवन की समस्याएं, भय, क्रोध, अहंकार और नकारात्मक ऊर्जाओं से मुक्ति मिलती है।

shri kashi vishwanath dham

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने आज के दिन शक्तिपीठों में माता विशालाक्षी और कात्यायनी देवी को श्रृंगार सामग्री भेंट की। यह परंपरा अब प्रत्येक नवरात्रि में जारी रहेगी, जिसमें देवी के सोलह श्रृंगार और वस्त्र भगवान विश्वेश्वर को अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कलाकारों में दुर्गा का किरदार डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने निभाया, जबकि महिषासुर की भूमिका बृजमोहन यादव ने की।

shri kashi vishwanath dham

shri kashi vishwanath dham
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story