दिल्ली में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों के समर्थन में महिला समिति ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन 

dharna

वाराणसी। यौन शोषण के आरोपित भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में लोक समिति और महिला चेतना समिति के नेतृत्व में मंगलवार को चिरईगाव ब्लाक परिसर स्थित स्वतन्त्रता सेनानी स्मारक के पास धरना दिया गया। महिलाओं ने धरनास्थल पर सभा की और सरकार पर अनैतिकता के आरोपित को बचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। इसके बाद महिलाओं ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि अगर कोई महिला अपने साथ हुए हिंसा के विरोध में किसी तरह हिम्मत करके आवाज उठाती है तो उसे ही दोषी करार दिया जाता है। इन महिला खिलाड़ियों ने दुनिया में देश का नाम रौशन किया। देश का सम्मान बढ़ाया। आज वह अपने अपने साथ हुई निंदनीय घटना के लिए सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं तो उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। आज जब अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों की बात नही सुनी जा रही है तो साधारण ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को न्याय मिलने की क्या उम्मीद की जा सकती है।

खेल जगत में जिस तरह के शोषण और दबंगई को इन खिलाड़ियों ने उजागर किया है वह गंभीर चिंता का विषय है। देश सिर्फ बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा लगा देने से नही चलेगा। जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर हैं जो आज दिखाई दे रहा है। सभा में उपस्थित लोगों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष को पद से हटाने, महिला यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने सहित पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। ज्ञापन सौपने वालों में कमलेश यादव, चारू, वंदना, रेखा, सुरेन्द्र भाई, संतोष सहित छांही, नरपतपुर, कमौली, अईली सहित दर्जनों गांवों की महिलाएं शामिल थीं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story