IIT BHU की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों को जमानत मिलने पर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी को चूड़ी भेज दर्ज कराया विरोध

Varanasi mahila congress
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। IIT BHU की एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद, मंगलवार को जिला और महानगर महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया।

जिला और महानगर महिला कांग्रेस द्वारा कोतवाली के पास स्थित डाकघर से प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजी गईं, जिसमें महिला कांग्रेस की सदस्यों ने स्पष्ट रूप से अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन का आयोजन जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुराधा यादव और महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया।

Varanasi mahila congress

अनुराधा यादव और पूनम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा, "देश में हो रही शर्मनाक घटनाओं के बावजूद मोदी सरकार दोषियों को बचाने में लगी रहती है। FIR दर्ज करने में कई दिनों की देरी की जाती है, और जब तक लोग सड़कों पर न्याय की मांग नहीं करते, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती। भाजपा सरकार हर बार आरोपियों को संरक्षण देती है, जिससे उनके हौसले बुलंद होते हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों को जमानत मिल जाना बेहद शर्मनाक है।"

Varanasi mahila congress

1 नवंबर 2023 को IIT BHU परिसर में एक बीटेक छात्रा के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। छात्रा ने 2 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद छात्रों ने भारी प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं द्वारा भेजी गई चूड़ियां पहननी चाहिए, क्योंकि अब देश की महिलाओं को उनसे कोई उम्मीद नहीं है।

इस विरोध प्रदर्शन में अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, रेनू चौधरी, शाइस्ता याशमीन, राजकुमारी देवी, मनोरमा प्रजापति, मीना, आरती विश्वकर्मा, रीता पटेल, मन्शा देवी, आरती, शकुंतला पाल, कुमकुम वर्मा, शकुंतला पटेल, सरिता वर्मा, नगमा, सरिता, हेना, सुशीला देवी, सोनी, मीनू, सुनीता, लक्ष्मी, बबिता, शबनम, आरती सरोज, कमरजहां समेत दर्जनों महिलाये उपस्थित रहीं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story