महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत समारोह: 18 मेधावियों को मिलेगा गोल्ड मेडल, 97 हजार से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि, राज्यपाल कर रहीं अध्यक्षता

mgkvp
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में शुरू हो गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। वह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हैं। समारोह को "त्रिवेणी संगम" थीम पर आधारित किया गया है। समारोह की तैयारियां मंगलवार देर रात तक चलती रहीं और विद्यापीठ को रंगीन झालरों से सजाया गया। इस बार पहली बार विश्वविद्यालय 50 उपाधियों के साथ ही मार्कशीट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा।

दीक्षांत समारोह की तैयारियों और पूर्वाभ्यास

कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने कुलानुशासक के साथ मिलकर दीक्षांत स्थल पर भूमि पूजन किया। मंगलवार को दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें विभिन्न संकायाध्यक्षों ने अपने-अपने संकायों के स्नातक, स्नातकोत्तर, और पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ताओं का पूर्वाभ्यास कराया। शिष्ट मंडल यात्रा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद प्रांगण से शुरू होकर गांधी अध्ययन पीठ सभागार में समाप्त हुई।

mgkvp

97 हजार से अधिक उपाधियों का वितरण

इस बार दीक्षांत समारोह में कुल 97,350 उपाधियाँ दी जाएंगी। इसमें स्नातक के 78,196 (41,474 छात्र और 36,722 छात्राएं), स्नातकोत्तर के 19,056 (5,577 छात्र और 13,479 छात्राएं), और पीएचडी के 98 (53 छात्र और 45 छात्राएं) छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्राप्त होंगी। इस प्रकार, 47,104 छात्रों और 50,246 छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी।

18 मेधावियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

इस वर्ष 18 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इनमें से 12 मेडल छात्राओं को और 6 मेडल छात्रों को मिलेंगे। खेलकूद की श्रेणी में सौरभ कुमार यादव (किक बॉक्सिंग) और आकांक्षा वर्मा (कराटे) को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि इस बार भी छात्राओं की संख्या और प्रदर्शन छात्रों से आगे है, जो यह दर्शाता है कि लड़कियां लगातार प्रगति कर रही हैं।

आंगनवाड़ी केंद्रों को किट्स और पुरस्कार वितरण

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों को 200 किट्स प्रदान की जाएंगी, जिनमें से 100 किट्स विश्वविद्यालय और 100 किट्स सोनभद्र जिलाधिकारी की ओर से दी जाएंगी। इसके साथ ही वाराणसी और सोनभद्र जिलों की टॉप थ्री आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, वाराणसी के पांच गांवों के विभिन्न स्कूलों में आयोजित चित्रकला, कहानी कथन, और भाषण प्रतियोगिताओं के 36 विजेताओं को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सीएमडी आरके त्यागी होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री रजनी तिवारी उपस्थित रहेंगी। 

गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ताओं की सूची

स्नातक वर्ग में बीकॉम में अंकिता (CGPA 8.606), बीएड में सुनील सिंह यादव (933/1200), बीए एलएलबी में आयुषी मिश्रा (4327/6000), बीए म्यूजिक में सोमेंद्र आर्य (1425/1800), बीबीए में अंजलि श्रीवास्तव (CGPA 8.227), बीसीए में दीक्षा मिश्रा (2989/3600), और बीए ऑनर्स (MMC) में प्रीति खन्ना (1552/2100) को गोल्ड मेडल मिलेगा।

स्नातकोत्तर में एमए (गांधी विचार) में आकाश प्रताप सिंह (CGPA 7.850), एमए (सम्पोषी ग्रामीण) में प्रज्ञा सिंह (CGPA 7.948), एमए (इतिहास) में कुसुम पटेल (CGPA 8.630), एमए (जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन) में विदुषी वर्मा (CGPA 8.350), एमएसडब्ल्यू में सौम्या राय (CGPA 8.450), एमए (स्टेटिस्टिक्स) में प्रखर गुप्ता (CGPA 8.520), एमएससी (कृषि एक्सटेंशन) में कविश्वर देव पांडेय (CGPA 8.440), और एमएससी (कृषि एग्रोनॉमी) में प्रगति सिंह (CGPA 8.665) को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह का महत्व

दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है, जिसमें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान किया जाता है। इस वर्ष की खासियत यह है कि विश्वविद्यालय ने तकनीकी विकास के साथ तालमेल रखते हुए उपाधियाँ और मार्कशीट ऑनलाइन भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जो विद्यार्थियों और प्रशासन के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story