Mahashivratri: काशी विश्वनाथ मंदिर में एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी, 36 घंटे तक होगा अनवरत दर्शन

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महाशिवरात्रि के मद्देनजर शिवालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनमें सबसे प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर है। जहां कॉरिडोर बनने के बाद से हमेशा नए नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर दस लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना जताई है। महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के साथ समान व्यवहार की नीति अपनाते हुए मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन सहित टिकट के जरिए होने वाले दर्शन पूजन के सभी विशेष व्यवस्था पर रोक लगाई है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित रहेगा और झांकी दर्शन की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान 36 घंटे तक अनवरत दर्शन पूजन जारी रहेगा। मंदिर प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा कर्मी और मंदिर के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं। 

vishwa bhushan mishra

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर मंदिर प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं। तीन दशक के बाद यह पहली महाशिवरात्रि होगी, जब श्रद्धालु इस दिन व्यास जी के तहखाने का भी झांकी दर्शन कर सकेंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story