विदेशी मेहमानों को लेकर बनारस पहुंची महाराजा एक्सप्रेस, बिछाई गई रेड कार्पेट, हुआ ग्रैंड वेलकम
वाराणसी। भारत की लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन पर 23 विदेशी यात्रियों को लेकर पहुंची। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर विदेशी मेहमानों का रेड कार्पेट बिछाकर भव्य स्वागत किया गया। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने तिलक और फूलों की माला पहनाकर मेहमानों का सम्मान किया, जबकि स्वागत में ढोल-नगाड़े बजते रहे।
महाराजा एक्सप्रेस देश की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेनों में से एक है, जिसमें एक दिन का किराया करीब डेढ़ लाख रुपये है। इस ट्रेन में यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है, जैसे मसाज, रेस्टोरेंट और हर सुइट में अटैच बाथरूम की व्यवस्था। यह ट्रेन 29 सितंबर को दिल्ली से चली थी और जयपुर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी, आगरा, ओरछा और खजुराहो होते हुए 4 अक्टूबर को बनारस पहुंची।
विदेशी पर्यटकों ने वाराणसी स्टेशन पर मिले इस भव्य स्वागत से अभिभूत होकर स्टेशन की सुंदरता की सराहना की। इसके बाद वे बस से होटल के लिए रवाना हुए। टूरिज्म विभाग के अनुसार, लंच के बाद पर्यटकों को वाराणसी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को वे गंगा आरती और घाटों की सैर करेंगे, जो वाराणसी की प्रमुख सांस्कृतिक विशेषताएं हैं। रात्रि 10 बजे महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन बनारस से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी, जहां पर्यटक अपनी यात्रा का अगला चरण शुरू करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।