बाबा विश्वनाथ के थ्री-डी दर्शन पर महानगर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा – यह आस्था और संस्कृति के खिलाफ
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक बयान जारी कर कहा कि बाबा विश्वनाथ जी का थ्री डी दर्शन बाबा के आस्था व काशी के संस्कृति के ख़िलाफ़ है। काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ जी को अपने मार्केटिंग सिस्टम का हिस्सा बना रहे है। लगातार पिछले दस वर्षों में गुजराती कम्पनियों को ठेका देकर काशी से काशी की संस्कृति व पुरातनतता को ख़त्म किया गया। थ्री डी दर्शन सिर्फ़ व सिर्फ़ मार्केटिंग का हिस्सा है ।
राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि पिछले वर्ष 18 जुलाई 2023 से कांग्रेसजन काशीवासियों के सुगम दर्शन हेतु एक अलग द्वार की माँग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा को काशी की मूलभावना व मूलजनसम्स्यों से कोई सरोकार नहीं है। हम फिर आगाह कर रहे हैं कि अगर इस माह के अंत तक अगर काशीवासियों के लिये सुगम दर्शन की व्यवस्था नहीं हुई, तो आंदोलन सुनिश्चित हैं। हम एक बार फिर प्रधानमंत्री को चेताते हैं कि मोदी जी काशी आस्था का केंद्र है, गुजराती धन उगाही का ज़रिया नहीं है। इसीलिये कृपया यहाँ आर्टिफ़िशियल प्रयोग न करें काशी की मूलजनभावना का सम्मान करते हुए काशी हित में कार्य करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।