मोदी के गढ़ से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया चुनावी शंखनाद, कहा – मोदी भीष्म हैं, तो मैं उनके सामने शिखंडी हूं

mahamandleshwar himangi sakhi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। उन्होंने पूर्वांचल की हॉट सीट कहे जाने वाले वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वाराणसी पहुंचने पर वह शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुईं।

हिमांगी सखी ने पीएम मोदी के गंगापुत्र वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप यदि गंगा पुत्र हैं तो मैं शिखंडी हूं। आप आएं और नतमस्तक हों इस अर्द्धनारीश्वर के सामने। हमारे शंखनाद को स्वीकार करें। कहा कि मुझे काशी पर भरोसा है कि वह कभी अर्द्धनारीश्वर को निराश नहीं करेगी। 

mahamandleshwar himangi sakhi

उन्होंने आगे कहा कि काशीवासी शिव के गण हैं और शिवगणों की सेवा करने अर्द्धनारीश्वर आई हैं। कहा कि हम काशी से चुनाव लड़कर हमारे समाज के हक के बारे में बात करेंगे। सरकार ने 10 वर्षों में हमारे समाज के बारे में नहीं सोचा। हम इसी लिए शंखनाद करेंगे कि हम संसद में बैठकर हमारे समाज के बारे में बात कर सकें। आज भी किन्नर समाज दयनीय समाज में है। यह समाज आज भी सड़कों पर भीख मांगता पड़ता है। कई जगहों पर हालात यह हैं कि किन्नर समाज वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर है। 

mahamandleshwar himangi sakhi

मैं भगवान शिव की भूमि काशी से एक अर्द्धनारीश्वर शंखनाद कर रही है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सोचा है कि इस बार मिलकर किन्नर समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे। क्योंकि इस बार हमें अपनी आवाज़ संसद तक पहुंचानी है। हमारी आवाज़ उन तक पहुंचनी चाहिए। मैं इसीलिए नरेंद्र मोदी के विपक्ष में खड़ी हूं। अपने हक के लिए आज लोकसभा चुनाव में खड़ी हूं और काशी वासियों से किन्नर समाज के लिए आगे आने की अपील कर रही हूं। महामंडलेश्वर ने किन्नरों को शिक्षित करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने कहा – ‘किन्नर बचाओ, किन्नर पढ़ाओ’

mahamandleshwar himangi sakhi

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते 10 वर्षों में किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की। इसीलिए आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किन्नर समाज के लिए अपने द्वार खोल दिए। जिससे कि किन्नर समाज चुनावी मैदान में उतरकर अपने हक की बात करे। 

mahamandleshwar

mahamandleshwar


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story