काशी में दिखेगी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की झलक, मच्छोदरी में बन रहा दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर- सूरज

 

वाराणसी। दुर्गापूजा के दौरान काशी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की झलक मिलेगी। बाबा मच्छोदरानाथ दुर्गोत्सव समिति की ओर से मच्छोदरी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के स्वरूप का भव्य पूजा पंडाल बनवाया जा रहा है। पंडाल में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा में उनका निराला स्वरूप दिखेगा। समिति आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है। 

vns

समिति के सदस्य आशुतोष यादव ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के आकार का पंडाल बनवाया जा रहा है। बंगाल के कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं। पंडाल में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके जरिये पूरी निगरानी की जाएगी। अग्निशमन यंत्र के साथ किसी तरह के हादसे से बचने के लिए सुविधा रहेगी। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से पंडाल बन रहे पंडाल में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

vns

दिखेगा मां का निराला स्वरूप 
आशुतोष यादव ने बताया कि पंडाल में स्थापित होने वाली मां की प्रतिमा मिट्टी की ही होगी, लेकिन इसमें मां का स्वरूप बिल्कुल निराला होगा। दुर्गापूजा के दौरान पांच दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन-संध्या, लोक संगीत के साथ ही गरबा और डांडिया का भी आयोजन किया जाएगा।

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story