आज से शिव के रंग में रंगेगी काशी, काशी पुराधिपति के हल्दी से शुरू होगा महाशिवरात्रि महोत्सव

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में आज से चार दिनों तक शिव गीतों की गंगा बहने वाली है। विश्वनाथ धाम में महंत आवास पर बाबा की हल्दी के साथ महाशिवरात्रि समारोह की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। 

इस बीच तीन दिनों तक काशी पूरी तरह शिव के रंग में रंग जाएगी। काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि तक भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ेगी। 

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आज से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत होगी। कलाकारों द्वारा शिव तांडव से लेकर तमाम शिव गीतों पर कुल 9 प्रस्तुतियां मंच से प्रस्तुत की जाएंगी। शास्त्रीय लोक गायक और कलाकार शिव बंदिशें सुनाएंगे और कथक करेंगे। यह कार्यक्रम 6 मार्च तक चलेगा।

इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों से लेकर बाहर के भी आर्टिस्ट के आने की भी पूरी संभावना है। पूरा मंदिर आज से ही फूलों और मालाओं से सजाया जाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि पिछले साल केवल एक ही दिन की सांस्कृतिक संध्या थी, इस बार तीन दिनों तक चलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story