महाकुंभ 2025 : कैंट स्टेशन की ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी, सीआरपीएफ जवान कर रहे निगरानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाकुंभ के पलट प्रवाह और आगामी मौनी अमावस्या स्नान को देखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। स्टेशन की ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी रहेगी। श्रद्धालु तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। रेलवे सुरक्षा बलों के साथ ही 6 मोर्चों पर सीआरएफ जवानों की तैनाती की गई है। 

मौनी अमावस्या के दौरान दो लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्णय लिया। जीआरपी और आरपीएफ, आरपीएसएफ के साथ ही सीआरपीएफ भी निगरानी कर रहे। स्टेशन के दोनों होल्डिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, सभी यात्री हाल में जीआरपी, आरपीएफ, आपीएसएफ निगरानी कर रही है। 

वहीं रेलवे स्टेशन के बाहरी सुरक्षा की 6 मोर्चों पर सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान निगरानी कर रहे हैं। स्टेशन के आउट, इन गेट, पार्सल, सेकेंड एंट्री, कोच रेस्टोरेंट गेट और टी-टू गेट पर सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं। स्टेशन के अंदर जीआरपी, आरपीएफ और आरपीएसएफ का त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। 

बाहरी सुरक्षा में सीआरपीएफ के साथ ही पीएसी जवानों को भी लगाया गया है। इसमें कमिश्नरेट पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन भीड़ बढ़ने पर दोनों होल्डिंग एरिया में प्रशिक्षित प्रबंधन के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। वे श्रद्धालों को ट्रेन, खानपान और टिकट आदि के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।

Share this story