महाकुंभ 2025: तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा विशेष ट्रेन, तीर्थयात्रियों को होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है। यह विशेष गाड़ी तिरुपति से 18 जनवरी, 8, 15 और 22 फरवरी 2025 को और बनारस से 20 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी 2025 को कुल चार फेरे में चलेगी।

07107 तिरुपति-बनारस कुम्भ मेला विशेष ट्रेन
यह ट्रेन तिरुपति से रात्रि 20:55 बजे प्रस्थान करेगी और गुडूर, नेल्लूर, ओंगोल, चीराला, तेनाली, विजयवाड़ा, एलूरू, ताडेपल्लिगुंडेम, निडदवोलु जंक्शन, राजमंड्री, सामलकोट, अन्नवरम, एलमंचिली, अनकापल्ली, दुव्वाडा, सिम्हाचलम उत्तर, कोत्तवलसा, विजयनगरम, बोब्बिली जंक्शन, पार्वतीपुरम, रायगढ़, मुनिगुड़ा, केसिंगा, टिटिलागढ़, बलांगीर, बरगढ़ रोड, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बरकाकाना, टोरी, लातेहार, बरवाडीह जंक्शन, डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला, सोन नगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और चंदौली मझवार होते हुए तीसरे दिन दोपहर 15:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

07108 बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष ट्रेन
यह ट्रेन बनारस से शाम 17:30 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी, काशी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चंदौली मझवार, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, सोन नगर, जपला, गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह जंक्शन, लातेहार, टोरी, बरकाकाना, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली जंक्शन, विजयनगरम, कोत्तवलसा, पेन्दुर्ति, सिम्हाचलम उत्तर, दुव्वाडा, अनकापल्ली, एलमंचिली, अन्नवरम, सामलकोट, राजमंड्री, निडदवोलु जंक्शन, ताडेपल्लिगुंडेम और एलूरू होते हुए तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।

22 कोच की ट्रेन
रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच हैं, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 एलएसएलआरडी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8 कोच, शयनयान श्रेणी के 9 कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 कोच शामिल हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह विशेष पहल महाकुंभ में यात्रा को आसान और सुगम बनाएगी।

Share this story