महाकुंभ 2025 : कैंट स्टेशन पर रोपवे साइट के पास रूट डायवर्जन, पुलिस ने किए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

varanasiviralvideo@gmail.com
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। काफी संख्या में तीर्थयात्री ट्रेनों के जरिये कैंट रेलवे स्टेशन आएंगे। यहां से काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों पर स्नान के लिए जाएंगे। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कैंट स्टेशन पर निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन के पास ग्लोसाइन्स लगाकर लोगों के सचेत किया जा रहा है। वहीं रूट डायवर्जन भी किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु उधर न जाने पाएं। 

 

महाकुंभ की तैयारी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत अधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारी देखी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि रोपवे के निर्माणाधीन स्टेशन के पास भी सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया जाएगा। वहीं निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था की ओर से कंस्ट्रक्शन साइट के पास ग्लोसाइन्स लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वहां निर्माण हो रहा है और लोग वहां न जाएं। 

 

वाराणसी में अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है। पहले चरण में कैंट से लेकर गोदौलिया तक रोपवे के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। कैंट पर रोपवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि देश के अन्य हिस्सों से ट्रेन के जरिये आने वाले यात्री रोपवे के जरिये जाम में फंसे बगैर आराम से गोदौलिया श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंच सकें। इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। वहीं शहर में जाम की समस्या भी समाप्त होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story