महाकुंभ 2025 : आपके घर तक जाएगी रोडवेज बस, आसान होगा महाकुंभ का सफर
वाराणसी। समूह के साथ महाकुंभ घूमना चाहते हैं तो रोडवेज बस आपके गांव, मोहल्ले और दरवाजे तक जाएगी। बस की बुकिंग कराकर श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जा सकते हैं। महाकुंभ के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं की सहूलियत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह सेवा शुरू की है।
एसी और साधारण बसों की होगी बुकिंग
श्रद्धालु 13 जनवरी के बाद से रोडवेज की एसी और साधारण बसों की बुकिंग करवा सकते हैं। यात्रा से 24 घंटे पहले यात्रियों को बस के बुकिंग की जानकारी कैंट बस स्टेशन के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और एआरएम को देनी होगी।
किराये का 20 प्रतिशत करना होगा अग्रिम भुगतान
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालुओं को एक साथ 40-50 लोगों को इकट्ठा करना होगा। यदि गांव, कस्बा, कालोनी में एक साथ महाकुंभ जाने के लिए 40-50 लोग इकट्ठा हो गए तभी बस दरवाजे तक आएगी। बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जाएगी। बस की बुकिंग के लिए कैंट बस स्टेशन पर आकर संपर्क करना होगा। एक फार्म में नाम, मोबाइल नंबर, यात्रियों की संख्या आदि का विवरण भरना होगा। किराये का 20 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करना होगा।
महाकुंभ के दौरान मिलेगी सुविधा
रोडवेज के वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। वाराणसी परिक्षेत्र से 320 बसें और विभिन्न क्षेत्रों से 400 बसें आवाजाही करेंगी। इस सुविधा से बुजुर्ग श्रद्धालुओं और महिलाओं को सहूलियत होगी।