महाकुंभ 2025 : अगले सप्ताह से काशी आने लगेंगे कुंभ तीर्थयात्री, विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम, तैयारियों में जुटा प्रशासन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी में भी कुंभ की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन और गंगा स्नान के लिए वाराणसी आने वाले तीर्थयात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। श्रद्धालुओं के लिए विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम रहेंगे। 

vns

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह से कुंभ यात्रियों का काशी आगमन शुरू होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और अन्य स्थानों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं। काशी विश्वनाथ धाम में जहां सामान्य दिनों में प्रतिदिन 6-7 लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं, वहीं कुंभ के दौरान इस संख्या को और बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।

vns

गंगा स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद कर दिया गया है। पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे। स्नान पर्व के दौरान विभिन्न विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की गई है। यात्री सुविधाओं, परिवहन व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वाराणसी आने वाले श्रद्धालु आसानी से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। प्रशासन का लक्ष्य है कि कुंभ के दौरान वाराणसी का अनुभव भक्तों के लिए सहज और स्मरणीय बने।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story