महाकुंभ 2025 : काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ेंगे दर्शनार्थी, दर्शन और आरती को लेकर जारी हुई गाइडलाइन
वाराणसी। महाकुंभ के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों का रेला उमड़ेगा। भीड़ नियंत्रण और सुगम दर्शन के मद्देनजर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने गाइडलाइन में बदलाव किया है। स्पर्श दर्शन बंद रहेगा। वहीं सिर्फ मंगला आरती का टिकट मिलेगा। अन्य आरतियों के टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। गर्भगृह के चारों गेट से बाबा का दर्शन होगा।
गाइडलाइन के अनुसार महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक स्पर्श दर्शन स्थगित रहेगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट प्रदान किए जाएंगे। मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे।
मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य समस्त आरतियां, जैसे- मध्यान्ह भोग आरती, सप्त्रिशी आरती, और श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन कराने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। सुबह मंगला आरती के समाप्ति से लेकर दोपहर दो बजे तक किसी भी प्रकार का विशिष्ट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक ही विशिष्ट अनुरोध स्वीकार किए जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है, ताकि महाकुम्भ-2025 का आयोजन सुचारु रूप से हो सके और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा मिल सके।